पढ़ाई छोड़कर पूरा किया पॉर्नस्टार बनने का सपना
अब तक माना जाता रहा है कि पॉर्न इंडस्ट्री में लोग किसी खास वजह या यूं कहें कि मजबूरियों के चलते आते रहे हैं. पर एक अमेरिकन लड़की का तो सपना ही था कि वो पॉर्न स्टार बने. और जब उसने पॉर्न इंडस्ट्री पर एक डॉक्यूमेंट्री देखी, तो अपनी नौकरी और परिवार को छोड़कर कैलिफोर्निया पहुंच गई और पॉर्न स्टार बन गई. ऐसा करने वाली पॉर्न स्टार का नाम है एलिक्स लिंक्स.
जो कम्यूनिकेशन में डिग्री के साथ ही डिजिटल मार्केटिंग में एमबीए भी कर चुकी हैं. वो कॉर्पोरेट जॉब भी करती थी. पर उनका हमेशा से सोचना था कि वो पॉर्न इंडस्ट्री में जाएंगी. एलिक्स लिंक्स(26) ने कहा कि पॉर्न स्टार बनने का मेरा फैसला बिल्कुल सही फैसला है. अब मेरी कोशिश है कि मैं इंडस्ट्री की सबसे बड़ी एक्ट्रेस बनूं. एलिक्स लिंक्स न्यूयॉर्क में पैदा हुईं और वहीं पली बढ़ी. और जब कॉलेज जाने लगी, तो पॉर्न स्टार बनने का भूत उनपर सवार हो गया.
एलिक्स लिंक्स के पिता विनिर्माण संबंधी कामों में हैं, तो उनकी मां पीएचडी डिग्रीधारी हैं. पर एलिक्स लिंक्स को पॉर्न स्टार बनने के बाद परिवार से भी काफी सपोर्ट मिला. दरअसल, वो परिवार को बिना बताए इस प्रोफेशन में आ गई थी. तभी उनके एक मित्र ने उनका एक वॉयरल वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो घर तक पहुंच गया. इसके बाद एलिक्स लिंक्स को लगा कि उनकी बुरी हालत होने वाली है, पर परिवार ने उन्हें समर्थन दिया. एलिक्स लिंक्स पॉर्न स्टार बनने से पहले एक साल तक वेबकैम पर सक्रिय रह चुकी हैं.