40,000 बार रेप का सामना करने वाली Alejandra की रूह कंपा देने वाली आपबीती
1
◄ Back
Next ►
Picture 1 of 5
प्यार बनाता तो ही लेकिन कई बार बर्बाद भी कर देता है. ये कहानी एक ऐसी ही मैक्सिकन महीला की है जिसे प्यार में पड़ने की वजह से 40,000 बार रेप का सामना करना पड़ा. इस दौरान उनके दलाल या यूं कहें कि उनके पति ने महिला का शरीर बेचकर 1.2 मिलियन डॉलर की कमाई की. मेलऑनलाइन पर छपे एक इंटरव्यू में Alejandra Rodriguez ने अपनी पहाड़ सी विपत्ति साझा करते हुए बताया कि कैसे उन्हें एक दिन 60 में बार रेप का सामना करना पड़ता था.