अधेड़ हीरो, कम उम्र हीरोइनें, फिल्मों की अटपटी जोड़ियां
2
◄ Back
Next ►
Picture 2 of 20
50 पार कर चुके शाहरुख खान अपनी आधी से कम उम्र की आलिया भट्ट (22 वर्ष) के साथ जल्द ही पर्दे पर इश्क फरमाते नजर आएंगे. इंग्लिश-विंग्लिश फेम निर्देशिका गौरी शिंदे की इस फिल्म की बीते कल शूटिंग भी आरंभ हो गई है. पहला दृश्य गोवा की एक बीच पर फिल्माया गया. लेकिन इस तरह की ये पहली जोड़ी नहीं है.