शंकराचार्य का विवादास्पद बयान, कहा- सभी मुस्लिम राम के वंशज

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0

नई दिल्ली : अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने एक और विवाद पैदा कर दिया है. उन्होंने कहा है कि दुनिया के सभी मुसलमान भगवान राम के वंशज हैं. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कह दिया कि मक्का में जिस पवित्र जगह पर हज किया जाता है, वहां हकीकत में शिवलिंग है. स्वरूपानंद सरस्वती ने सांई बाबा को मुसलमान बताते हुए उनकी पूजा की मनाही की थी.

शंकराचार्य ने तर्क दिया है कि यही वजह है कि वहां लोग हिंदू परंपरा के मुताबिक सिर मुंडवाकर बिना सिले कपड़ों में धार्मिक रस्में अदा करते हैं. उन्होंने दावा किया है कि मक्का में हिंदू परंपरा के मुताबिक रस्में अदा की जाती हैं. इससे पहले उन्होंने राजस्थान के चुरू में ईसाइ की पिटाई को जायज ठहराया था. शनि मंदिर में महिलाओं की पूजा को लेकर चल रहे विवाद पर उन्होंने कहा था कि शनि की पूजा से महिलाओं को कोई लाभ नहीं है.

loading...
loading...