Loading...

हरियाणवी छोरा बने सलमान खान

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn

वैलेंटाइन डे के अवसर पर आज आगामी फिल्म ‘सुल्तान’ से अनुष्का शर्मा और सलमान खान का नया लुक साझा किया गया. फिल्म के आधिकारिक ट्विटर पृष्ठ पर एक तस्वीर साझा की गई. तस्वीर में अनुष्का सलमान के कंधों पर हाथ रखे हुए हैं. दोनों कलाकार नीले रंग का ट्रैकसूट पहने साथ बैठे नजर आ रहे हैं.

loading...

फिल्म के लिए अनुष्का कुश्ती सीख रही हैं. ट्विटर पर पोस्ट की गई तस्वीर का शीर्षक लिखा गया है कि हरियाणा का शेर और हरियाणा की शान का घना इश्क है टक्कर का. यह वैलेंटाइन डे बराबरी के प्यार के साथ.

loading...

फिल्म ‘सुल्तान’ में अनुष्का और सुपरस्टार सलमान खान पहली बार साथ नजर आएंगे. फिल्म में वह एक पहलवान की भूमिका में हैं. यह अनुष्का और सलमान की पहली फिल्म है. अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित फिल्म आदित्य चोपड़ा और यशराज फिल्म्स के बैनर तले निर्मित होगी. फिल्म में रणदीप हुड्डा और अमित साध जैसे सितारे भी हैं.

Loading...

More from azabgazab.in