चांद पर क्या-क्या अजीबोगरीब चीजें छोड़ आए अंतरिक्ष यात्री
1
Picture 1 of 11
चांद पर गए अंतरिक्ष यात्री वहां निशानी के तौर पर क्या क्या छोड़ कर आए, जरा देखिए. एस्ट्रोनॉट चार्ल्स ड्यूक चांद पर जाते वक्त साथ में परिवार की तस्वीर भी ले गए थे. लेकिन वहां की सूरज की रोशनी, तापमान और रेडिएशन इतना तेज था कि तस्वीर धुंधली पड़ गई. इसलिए ये तस्वीर वो वहीं छोड़ आए. अप्रेल 1972 में ये तस्वीर वहां पहुंची थी.