इस होटल में जाने से हो जाते हैं तलाक !
शादी करने के बाद लोग अलग-अलग जगह पर हनीमून मनाने जाते हैं. इस दौरान सबसे जरूरी जगह होती है होटल. ये होटल्स ही इन कपल्स के शुरूआती वैवाहिक जीवन की खुशहाल शुरूआत के पहले गवाह बनते हैं. इस प्रकार से होटल्स और नये वैवाहिक जीवन के बीच एक भावात्मक संबंध बना रहता है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे होटल के बारे में बताने जा रहे है जहां कपल्स हनीमून के लिए नहीं बल्कि तलाक के लिए आते हैं.
कहां है यह होटल –
यह होटल नीदरलैंड में स्थित है. इसका नाम ‘डाइवोर्स होटल डॉट कॉम’ है. यह होटल यहां काफी महशूर है और अपने काम के लिए बहुत ही लोकप्रिय है. इस होटल में लोग अपनी शादी को तोड़ने के लिए आते हैं और यह होटल उनको बेहद सस्ते पैकेज में तलाक मुहैया करता है.
डाइवोर्स होटल के नाम से यह होटल फेमस हो चुका है. इस होटल के निदेशक ‘जिम हालफेंस” हैं. इनका कहना है कि डाइवोर्स होटल के पीछे हमारा एक ही मकसद है की “झटपट तलाक”. जिम हालफेंस कहते हैं कि जिस क्षण आप अपने साथी से अलग होने के बारे में सोच लेते हैं उसी क्षण आपकी जिंदगी की नई शुरूआत हो जाती है क्योंकि सामान्यत: तलाक के लिए एक लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है, जो कि काफी तनाव वाला समय होता है. ऐसे में आपको तनावरहित तलाक दिलाने में ये मदद करते हैं
इस होटल का दावा है कि यहां पर बेहतरीन और प्रशिक्षित लोग हैं, जो तलाक दिलाने के कार्य में बहुत सहायक होते हैं. इस होटल में आपको तलाक लेने के लिए एक ही छत के नीचे वकील, सिविल-लॉ नोटरी, टैक्स वकील, कंपनी मूल्यांकनकर्ता आदि सब मिल जाते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि यह होटल नीदरलैंड ही नहीं, बल्कि बाहर के कई देशों के साथ मिलकर भी कार्य करता है.