यहां ‘बजरंग बली’ खुद फोड़ते हैं भक्तों के चढ़ाए नारियल: चमत्कार ?


  • Tweet
  • Share

lord-hanuman-wallpaper_138536412410

‘भगवान चमत्कारी हैं, वो सब कर सकते हैं’, इस बात की पुष्टी सदियों से पुराणों और भक्तों के माध्यम से होती आई है. विश्वास के आड़ में अक्सर कई ठग भगवान के चमत्कारों को बेचते भी आए हैं, पर गुजरात के सारंगपुर में हनुमान जी के नारियल फोड़ने की बात कोई अफवाह नहीं है. कुछ समय से इस मंदिर के प्रवेश द्वार पर लगी हनुमान जी की मूर्ति भक्तों को अचंभित कर रही है. इस मंदिर में भक्त खुद नारियल नहीं फोड़ते बल्कि हनुमान जी के मुंह में डाल देते हैं और बदले में प्रसाद के तौर पर आधा नारियल हनुमान जी खुद तोड़ देते हैं.

READ  आखिर 2 फीट के प्रमोद को मिल ही गई दुल्हनिया

https://www.youtube.com/watch?v=pJhk4Pus78c#action=share

loading...

दरअसल ये कोई कुदरती चमत्कार नहीं है बल्कि टेक्नोलॉजी का कमाल है. भक्तों की जिज्ञासा को शांत करते हुए मंदिर प्रबंधन ​ने इस बात का खुलासा किया कि साफ—सफाई का ख्याल रखते हुए उन्होंने हनुमान जी की प्रतिमा में नारियल तोड़ने की मशीन लगवाई है. अकसर भक्त भगवान के चढ़ावे के लिए नारियल मंदिर में ही फोड़ते हैं जिससे सफाई के लिए अधिक लोग लगते हैं. इस चीज़ से बचने के लिए प्रबंधन ने ऐसा करने का फैसला लिया.

READ  क्या आप जानते हैं नव वर्ष से जुड़े ये अमेजिंग फैक्ट्स
Source- Youtube, Gazabpost

loading...

Loading...