सियाचिन के चमत्कारिक वीडियो का सच- जिसे आप वायरल करा रहे हैं वो नकली है

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0

 हजारों फीट की ऊंचाई पर माइनस 40 डिग्री तापमान में 6 दिनों तक 25 फुट बर्फ में दबे रहने के बाद चमात्कार हुआ है. इस बर्फ की कब्र से जांबाज जवान हनुमंथप्पा जिंदा निकल आय़ा. देश के वीरों पर नाज करने वाले हर शख्स के लिए यह गर्व की बात है. लेकिन, इस चमात्कार, वीरता और धैर्य की कहानी की जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वह ‘जाली’ है.

रक्षा मंत्रालय ने इस वीडियो को लेकर एडवाइजरी भी जारी की है. इसमें साफ कहा गया है कि सियाचीन में हुए हादसे से हादसे से इस वीडियो का कोई ताल्लुक नहीं है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बर्फ में फंसे एक सैनिक को कुछ अन्य सैनिक जिंदा निकाल रहे हैं. हालांकि, यह वीडियो कहां की है इस बारे कोई जानकारी नहीं दी गई है.

लांस नायक हनुमंथप्पा के सुरक्षित निकल जाने की घटना के बाद से ही सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो चुकी है. इसके शेयर हजारों में हो चुके हैं जबकि वास्तविक घटना से इसका कोई वास्ता नहीं है. यदि आपने भी इसे शेयर किया है तो एक बार इस बारे में जरूर सोंचें और जवान हनुमंथप्पा के लिए प्रर्थना करें.

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0

Facebook

Get the Facebook Likebox Slider Pro for WordPress