‘वैलेंटाइन डे’ पर प्रेमिका को प्रपोज़ करने जा रहे लड़के की गर्लफ्रेंड के साथ हुआ ये दुखद हादसा !
1
'वैलेंटाइन डे' का मौका है और चारों तरफ प्यार का खुमार चढ़ा हुआ है लेकिन प्यार के इस मौके पर इस प्रेमी जोड़े के लिया आयी ऐसी बुरी खबर जिसे जानकर एक बार के लिए आपकी आंखों में भी आंसू आ जायेंगे. देखें आगे की स्लाइड्स और जानें क्या है पूरा मामला - Woman killed as she walked home from a wedding 2 22 साल की इस लड़की का नाम डैरसी हॉपवूड है और यह पेशे से नर्स हैं. 12728807_10153759750240266_1128579160585762988_n डैरसी हाल ही में स्कॉट रायली नामक इस लड़के के साथ रिलेशनशिप में आयी थीं. 479709_10153760394670266_6095837733099580664_n स्कॉट बहुत जल्द अपनी गर्लफ्रेंड डैरसी को 'वैलेंटाइन डे' पर शादी के लिए प्रपोज़ करने वाले थे. Woman killed as she walked home from a wedding 5 शायद किस्मत को इनका प्यार नागवारा था इसलिए 'वैलेंटाइन डे' से ठीक कुछ घंटों पहले ही कुदरत ने दोनों को अलग कर दिया. Woman killed as she walked home from a wedding 1 अपने दोस्त की शादी से लौट रही डैरसी को एक तेज रफ़्तार कार ने टक्कर मार दी जिसके बाद उनकी मौत हो गयी. Woman killed as she walked home from a wedding 4 घटना से आहत स्कॉट ने बताया 'हम जल्द ही यूरोप घूमने जाने वाला था जहां मैं डैरसी को शादी के लिए प्रपोज़ करने वाला था.' Capture स्कॉट ने फेसबुक पर अपनी गर्लफ्रेंड के नाम यह सन्देश लिखा- 'कृपया इसे पढ़ें और शेयर करें. सब लोग अपने सबसे ख़ास व्यक्ति से राजा या रानी की तरह व्यवहार करें. मेरे लिए करें क्यूंकि मैं यह नहीं कर पाया. आज सुबह जब मैं अपनी गर्लफ्रेंड के साथ 'वैलेंटाइन डे' मनाने का प्लान बना रहा था तभी मुझे एक फोन आया और मुझे पता चला कि अब मैं दुबारा अपनी गर्लफ्रेंड को कभी नहीं देख पाउंगा. कभी भी नहीं. अब वह मुझसे बहुत दूर भगवान के पास चली गयी है. मुझे कभी नहीं पता था ऐसा कुछ हो जाएगा. हम अगले 10