ये हैं भारत की 5 ऐसी गुफ़ाएं जो आपको इतिहास के अंधेरे से बाहर निकाल देंगी

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn

1. भीमबैठका गुफ़ा, मध्य प्रदेश

Picture 1 of 5

1957-58 में खोजी गई इस गुफ़ा को महाभारत काल का बताया जाता है. मध्य प्रदेश के रायसेना जिले की पहाडियों में इस गुफ़ा की खोज की गई थी. इस गुफ़ा की दीवारों पर बनी आकृतियां पुरापाषाण काल से मध्यपाषाण काल की बताई जाती हैं. ये भी कहा जाता है कि इन आकृतियों को आदी मानवों द्वारा बनाया गया था. करीब 30 हज़ार साल पुरानी इस गुफ़ा को साल 1990 में देश की धरोहर घोषित कर दिया गया था और 13 साल बाद 2013 में इसे विश्व धरोहर का दर्जा हासिल हुआ.

loading...

More from azabgazab.in