मौत से बदतर है पागलखानों के अंदर का नजारा
8
◄ Back
Next ►
Picture 8 of 8
ऐन नाम की इस महिला को तब से एक बंद कमरे में बंद कर दिया जब वो मात्र दस साल की थी. जिस कमरे में उन्होंने बंद किया गया उसमें एक खिड़की भी नहीं थी. अब हालत ये है कि वो खड़ी भी नहीं हो पाती. पहले वो दौड़ भी लेती थी. खाने की कमी भी इन जगहों पर देखी जा सकती है. वहीं कपड़ों की कमी, एक्सरसाइज ना करवाना और सामान्य जिंदगी से भी दूर रखा जाना आम है.
Photo Credit: boredpanda