EX-हसबैंड के खिलाफ दीपशिखा ने दर्ज कराई शिकायत, कहा- इतना मारा कि बोल भी नहीं पा रही

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0

नई दिल्ली: टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम दीपशिखा नागपाल ने अपने एक्स-हसबैंड पर घरेलु हिंसा का केस दर्ज कराया है. दीपशिखा ने अपने एक्स पति केशव अरोडा के विरूद्ध ये मामला मुंबई के बंगुर नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है. शिकायत में इस अभिनेत्री ने कहा है कि उनके एक्स-हसबैंड ने उन्हें इतनी बुरी तरह से मारा-पीटा है कि वो सही से बोल नहीं पा रही हैं.

दीपशिखा ने कहा, ‘दो दिन पहले केशव उनके पास आए और पैसे मांगने लगे लेकिन जब मैंने केशव को पैसे देने से मना कर दिया तो उसने जबरदस्ती मेरी पिटाई कर दी. उसने इतना मारा कि मैं बोल भी नहीं पा रही और मेरी नाक से खूब भी बहने लगा था. जब केशव रुपए के लिए आया था तो उस वक्त मेरा बेटा भी घर पर ही था.’

ऐसा पहली बार नहीं है जब दीपशिखा शिकायत दर्ज कराने पहुंची हैं. दीपशिखान ने खुद बताया है, ‘मैंने पहली बार शिकायत की थी तो मुझे लगा कि वो सही हो जाएगा, हर किसी को दूसरा मौका मिलना चाहिए लेकिन उसने दोबारा वही हरकत की. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मुझे पीटा गया, अगर इस बार भी मैं चुप रह गई तो बाकी महिलाओं का क्या होगा.’

आपको बता दें कि दीपशिखा की ये दूसरी शादी है. 1997 में उन्होंने अपनी पहली शादी मलयालम और हिंदी फिल्मों के अभिनेता जीत उपेन्द्र से की थी. 2007 में उनका तलाक हो गया.

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0

More from azabgazab.in

Facebook

Get the Facebook Likebox Slider Pro for WordPress