Loading...

डोमिनोज’ ने दुनिया का पहला पिज्जा डिलिवरी रोबोट पेश किया

  • Tweet
  • Share

ऑस्ट्रेलिया की पिज्जा कंपनी ‘डोमिनोज’ ने दुनिया का पहला पिज्जा डिलिवरी रोबोट पेश किया है. इस रोबोट का नाम ‘डोमिनोज रोबोटिक यूनिट’ (डीआरयू) है. यह वाहननुमा रोबोट तय जगह पर पिज्जा डिलिवरी करने के लिए लेजर्स का इस्तेमाल करेगा और डिलिवरी के बाद उपभोक्ताओं से पैसे भी ले सकेगा.

loading...

डोमिनोज ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक डोन मीज ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि यह रोबोट नए अवसरों को जन्म देने की शुरुआत कर रहा है. साथ ही ऑस्ट्रेलिया व दुनियाभर में डोमिनोज के लिए एक नई मुहिम शुरू करने वाला है.

डीआयू 20 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल सकता है. इसे फुटपाथ, पगडंडी और दुपहिया वाहनों के मार्गों पर सफर करने के लिए बनाया गया है.

loading...

Loading...

More from azabgazab.in