भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में रोमांच के अलावा कई और दिलचस्प मौके भी आते हैं जो तनाव के क्षण के बीच प्रशंसकों का मनोरंजन कर देती है.
कोलकाता के ईडन गार्डंस में महेंद्र सिंह धोनी और शाहिद अफीरीदी की पुरुष टीमों के बीच मुकाबले से पहले दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में दोनों देशों की महिला टीम के बीच मैच खेला गया. लो स्कोरिंग होने के बावजूद यह मैच भी कांटे का रहा.
लेकिन मैच में भारतीय बल्लेबाज अपने ही घर में बड़ा स्कोर करने से चूक गईं और सिर्फ 96 रन ही बना सकीं. हालांकि इस पारी में भारतीय बल्लेबाज जब रन के लिए खासकर गेंद को सीमारेखा के पार पहुंचाने के लिए संघर्ष कर रही थीं तो 16वें ओवर की चौथी गेंद पर एक जोरदार शॉट खेला गया वेदा कृष्णामचारी की ओर से.
कृष्णामचारी ने गेंदबाज नीदा दार की फुलटॉस गेंद पर वाइड लॉग ऑन की दिशा में खेल दिया जिसे पाक क्षेत्ररक्षक ने शानदार ड्राइव लगाकर रोकने की कोशिश की, लेकिन गेंद कुछ दूर लुढ़ककर रुक भी गई. इस बीच एक और क्षेत्ररक्षक गेंद को लेने के लिए गई लेकिन वह गेंद को उठाने के दौरान सीमारेखा के पार चली गई और जब उसने गेंद उठाई तो उसका एक पैर सीमारेखा के पार तो दूसरा पैर सीमारेखा के अंदर था.
जब शर्मसार होने से बच गई पाक टीम की क्षेत्ररक्षक
इस शॉट पर पर फैसला थर्ड अंपायर से हुआ जिसमें गेंद को चौका करार दिया गया. क्षेत्ररक्षण के दौरान गेंद सीमारेखा को हल्का सा छूते हुए आगे बढ़ गई थी, लेकिन इस शानदार प्रयास के बाद दूसरे क्षेत्ररक्षक ने जिस लापरवाही के साथ गेंद को उठाया वो हर किसी को हंसाने के लिए काफी था. अब सोचिए कि गेंद ने शुरुआत में सीमारेखा को नहीं छूआ होता तो इस लापरवाही से ही भारत को चौका मिल जाता.
एक खास बात और, भारतीय पारी का 20वां ओवर डाला जा रहा था और एक भी छक्का नहीं लगा था. पाक क्षेत्ररक्षकों ने शानदार क्षेत्ररक्षण करते हुए भारत के कई चौके भी रोके. अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर शिखा पांडे तेजी से पीछे जाते हुए गेंद को स्वीप की दिशा में उठा दिया और फाइन लेग पर चला गया शानदार छक्का.