भारत के 8 सबसे बड़े रेड लाइट एरिया
सोनागाछी, कोलकाता
◄ Back
Next ►
Picture 8 of 8
यह एशिया के सबसे बड़े रेड लाइट एरिया के रूप में मशहूर है. एक अनुमान के मुताबिक, यहां करीब 14 हजार महिलाएं इस प्रोफेशन में हैं. भारतीयों के अलावा काफी संख्या में नेपाली, बांग्लादेशी महिलाएं भी इसमें शामिल हैं. इनमें काफी संख्या नाबालिग लड़कियों की भी है. कई न्यूज रिपोर्ट्स में सोनागाछी को हाई क्राइम रेट वाली जगह भी बताया जाता है. यहां के बच्चों की जिंदगी पर आधारित बॉर्न इन्टु ब्राथल्स (2004) डॉक्यूमेंट्री बनाई गई थी, जिसे ऑस्कर अवॉर्ड मिला था.