सनी लियोनी के बाद अब बॉलीवुड में धूम मचाएंगी लूसी पिंडर
10
◄ Back
Next ►
Picture 10 of 10
फिल्म के लिए बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद भी सहयोग दे रहे हैं. गौरतलब है कि निर्देशक परम गिल, प्रोड्यूसर डॉ.बाबी कांडा तथा सोनू सूद तीनों ही मूल रूप से पंजाब स्थित मोगा के निवासी हैं. यही वजह है कि तीनों किसी न किसी तरह से इस फिल्म से जुड़े हुए हैं. सोनू सूद, परम गिल, डॉ. बाबी कांडा की तिकड़ी द्वारा बनाई जा रही यह फिल्म अपने आप में हॉलीवुड और बॉलीवुड का अनोखा संगम है.