रानी मुखर्जी से जुड़ी 10 दिलचस्प बातें

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0

आज हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस रानी मुखर्जी का जन्मदिन है. रानी ने अपने करियर में एक से बढ़कर फिल्में की हैं और कई बार चर्चा का विषय भी बनी रही, आइए उनके जन्मदिन पर जानते हैं कुछ खास बातें.

1. रानी मुखर्जी का जन्म 21 मार्च 1978 को मुंबई (महाराष्ट्र) में हुआ था.

2. रानी का जन्म मुखर्जी समर्थ परिवार में हुआ था, जहां कई सारे लोग फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते थे. उनके पिता राम मुखर्जी एक फिल्म डायरेक्टर हुआ करते थे और उनकी मां कृष्णा मुखर्जी एक प्लेबैक सिंगर हुआ करती थी. रानी का भाई राजा मुखर्जी भी फिल्म एंड इंडस्ट्री से जुड़े हुए प्रोड्यूसर डायरेक्टर हैं.

3. मशहूर डायरेक्टर अयान मुखर्जी और अभिनेत्री काजोल भी रानी के चचेरे भाई बहन हैं.

4. रानी ने अपनी मां के कहने पर अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1996 की अपने पिता के द्वारा बनाई गई बंगाली फिल्म ‘बियेर फूल’ से की, बाद में यही फिल्म हिंदी में ‘राजा की आएगी बारात’ के नाम से बनाई गई जिसमें रानी ने मुख्य भूमिका निभाई.

5. रानी ने 1998 में आमिर खान के साथ विक्रम भट्ट की फिल्म ‘गुलाम’ की थी जिसमें उनके किरदार को काफी सराहना मिली थी.

6. साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में जब ट्विंकल खन्ना ने टीना मल्होत्रा का किरदार करने से मना कर दिया, तब वही रोल रानी मुखर्जी के हिस्से में आया और बाद में उस रोल को बहुत प्रशंसा मिली. फिल्म में हस्की आवाज होने के कारण पहले रानी की आवाज को डायरेक्टर करण जौहर किसी और से डब कराना चाहते थे लेकिन रानी ने काफी मेहनत की और आखिरकार अपनी आवाज खुद डब की.

7. साल 2000 के दौरान रानी ने ‘बादल’, ‘बिच्छू’, ‘हे राम’, ‘हर दिल जो प्यार करेगा’ , ‘कहीं प्यार ना हो जाए’ जैसी फिल्में भी की लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये सभी फिल्में विफल रहीं, वैसे फिल्म ‘हे राम’ उस साल भारत की तरफ से ऑस्कर के लिए भेजी गई ऑफिशियल फिल्म भी थी.

8. साल 2001 में भी रानी ने ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’, ‘बस इतना सा ख्वाब है’ और ‘नायक : द रीयल हीरो’ जैसी फिल्में की , लेकिन ये सब भी बॉक्स ऑफिस पर कमजोर साबित हुई, फिर साल 2002 में जब शायद अली ने रानी मुखर्जी के साथ ‘साथिया’ फिल्म बनाई तो रानी का करियर एक बार फिर से ट्रैक पर आ गया था , साथिया के लिए रानी को उस साल का बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक) का फिल्मफेयर अवार्ड भी दिया गया था.

9. साल 2003 में ही रानी मुखर्जी ने ऐश्वर्या राय को फिल्म ‘चलते चलते’ में रिप्लेस किया था, फिल्म को काफी सराहना मिली थी. बाद में 2004 में रानी ने मणि रत्नम की ‘युवा’ और फिर यश चोपड़ा की फिल्म ‘वीर जारा’ में अहम किरदार निभाया. युवा, ब्लैक और ‘नो वन किल्ड जेसिका’ के लिए रानी को फिल्मफेयर पुरस्कार भी दिए जा चुके हैं.

10. रानी ने निर्माता निर्देशक आदित्य चोपड़ा के साथ 21 अप्रैल 2014 को पेरिस में चुपचाप परिवार के कुछ सदस्यों की मौजूदगी में विवाह किया. और इन दोनों को 9 दिसंबर 2015 में एक बिटिया भी हुई जिसका नाम ‘अदीरा’ रखा गया.

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0

Facebook

Get the Facebook Likebox Slider Pro for WordPress