ऑफिस रोमांस से रखें खुद को कोसो दूर
2
◄ Back
Next ►
Picture 2 of 7
जिन लोगों के साथ परिवार और दोस्तों से ज्यादा समय बिता रहे हैं तो जाहिर बात है उनसे थोड़ा लगाव हो जाना लाजिमी है. लेकिन फिर भी कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. जैसे कई बार ऑफिसों में राजनीति को लेकर कई तरह की चर्चाएं होती है. सबका अपना मत और विचार होता है और आप दूसरे के मत से असहमत भी हो सकते हैं. पर अपनी असहमति जताने के लिए बहस पर उतरना और उसे निजी रुप में लेना या फिर अपने खिलाफ समझना गलत होगा. ऐसी किसी भी विचार से असहमत होकर आगे बढ़ जाएं ना कि उसे मनवाने के लिए बहस ना करें.