VIDEO: भारत-पाक मैच से पहले एक-दूसरे से उलझे शोएब और सानिया!

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn

नई दिल्ली: 19 मार्च को वर्ल्ड टी20 की सबसे बड़ी टक्कर भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले से ठीक पहले पूरे देश में क्या माहौल होगा इसका अंदाज़ा आपको पाकिस्तानी स्टार क्रिकेटर शोएब मलिक और भारतीय टेनिस सनसनी और शोएब की वाइफ सानिया के इस ऐड से लग जाएगा.

loading...

कुछ दिनों से वायरल हो रहे इस ऐड में जहां सानिया सचिन तेंदुलकर के स्ट्रेट ड्राईव की तारीफ करती दिख रही हैं तो वहीं मलिक, शोएब अख्तर के यॉकर्स का ज़िक्र कर रहे हैं.

इस वीडियो में सानिया और मलिक भारत और पाकिस्तान की मशहूर चीज़ों पर एक दूसरे से हल्की नोंक-झोंक करते नज़र आ रहे हैं जिसमें आखिर में जाकर वो मिल जाते हैं.

देखें भारत-पाक मुकाबले से पहले भारत-पाक रिश्तें को बताता ये वीडियो: