सोने की कारों में लंदन घूमने निकला सऊदी रईस

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn

यूके में इन दिनों सऊदी अरब के एक टूरिस्ट के खूब चर्चे हैं। दरअसल, वीकेंड मनाने के लिए यह टूरिस्ट सऊदी से अपने साथ सुपरकार्स का काफिला साथ लाया था। सभी गोल्ड प्लेटेड थीं। इनकी कीमत 10 करोड़ रुपए से ज्यादा है। टूरिस्ट का नाम तुर्की बिन अब्दुल्ला बताया गया है। कहां दिखी कारें…


– रिपोर्ट के मुताबिक, गोल्ड प्लेटेड कारें लंदन के केन्सिंगटन इलाके में देखी गई थीं.
– इन्हें हाएड पार्क के पास फाइव स्टार मैंडेरियन ओरिएंटल होटल के बाहर पार्क किया गया था.
प्लेन से लाई गईं कारें
– सऊदी अरब से कतर एयरवेज के प्लेन के जरिए इन कारों को लाया गया.
– रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 5000 किमी दूर से लाए गए इन कारों के लिए टूरिस्ट ने 19 लाख रु से ज्यादा चुकाए.
– हालांकि, कारों की गोल्ड प्लेटिंग पर कितना खर्च किया गया, इसकी जानकारी नहीं है.

काफिले में कौन-कौन कार

1. मर्सिडीज जी 63 (साढ़े तीन करोड़ रु. से ज्यादा)
2. बेंटले फ्लाइंग स्पर (दो करोड़ रु. से ज्यादा)
3.रोल्स रॉयस (3.3 करोड़ रु. से ज्यादा)
4. लैम्बोर्गिनी एवेन्टेडर एसवी (3.3 करोड़ रु. से ज्यादा)

स्लाइड्स में देखें, लंदन की सड़कों पर गोल्ड प्लेटेड कारों की फोटोज…

1

◄ Back
Picture 1 of 10

loading...