अफरीदी के भारत प्यार पर भड़के मिंयादाद, कहा – शर्म करो अफरीदी

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0

कराची: शाहिद अफरीदी की टिप्पणी से ‘आहत और हैरान’ पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने कहा कि इस तरह के बयान देने वाले खिलाड़ियों को खुद पर ‘शर्म आनी’ चाहिए. अफरीदी ने कहा था कि पाकिस्तानी क्रिकेटरों को यहां से कहीं ज्यादा भारतीय दर्शकों से प्यार मिलता है.

मियांदाद ने ‘आज टीवी’ चैनल ने कहा, ‘‘इन क्रिकेटरों को इस तरह की चीज कहने से पहले खुद पर शर्म करनी चाहिए. शर्म करो. ’’ अफरीदी और सीनियर खिलाड़ी शोएब मलिक ने विश्व ट्वेंटी20 के लिये कोलकाता पहुंचने के बाद भारत की प्रशंसा की थी. उन्होंने कहा था कि उन्हें भारत में कभी भी डर नहीं लगता हालांकि सुरक्षा चिंताओं के कारण उनकी रवानगी काफी दिनों तक टलती रही.

अफरीदी ने कहा था, ‘‘हमने हमेशा भारत में खेलने का लुत्फ उठाया है और भारतीय दर्शकों ने हमें पाकिस्तानी दर्शकों से कहीं ज्यादा प्यार दिया है. ’’ मियांदाद ने कहा कि पाकिस्तान विश्व टी20 में भारत खेलने के लिये गया है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि खिलाड़ियों को मेजबानों की बढ़ाई करनी चाहिए.

मियांदाद ने कहा, ‘‘हमें भारतीयों ने क्या दिया है? सच बोलो भले ही आप भारत में हो. पिछले पांच वर्षों में उन्होंने हमें क्या दिया है या पाकिस्तानी क्रिकेट के लिये क्या किया है. पाकिस्तानी क्रिकेट की इतने वर्षें सेवा करने के बाद मैं हैरत में हूं और हमारे खिलाड़ियों से इस तरह की टिप्पणी सुनकर आहत हूं. ’’

मियांदाद ने कहा कि पाकिस्तानी क्रिकेट अधिकारियों को इस मामले का संज्ञान लेना चाहिए और जब खिलाड़ी विदेश जाते हैं तो उनके लिये ‘उचित मीडिया क्लास’ होनी चाहिए. 124 टेस्ट मैच खेल चुके इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा, ‘‘इस टीम का काम भारत में जाकर अच्छा खेलना है न कि इस तरह की गैरजरूरी टिप्पणियां करना. ’’

पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज और मुख्य कोच मोहसिन खान ने भी अफरीदी और मलिक की टिप्पणी पर हैरानी व्यक्त की. खान ने कहा, ‘‘वे सीनियर खिलाड़ी हैं और उन्हें मीडिया में बोलते हुए सतर्क रहना चाहिए और वो भी भारत के दौरे पर. ’’

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0

More from azabgazab.in

Facebook

Get the Facebook Likebox Slider Pro for WordPress