कहीं शाकाहारी बनना जान को जोखिम में ना डाल दें!

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0


शाकाहारी भोजन से हमारी जीन में परिवर्तन हो जाता है जिससे भारतीय लोगों को हृदय की बीमारी और पेट के कैंसर का खतरा है. एक शोध से यह जानकारी सामने आई है. कॉरनैल विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने जीन परिवर्तन को लेकर 234 भारतीय शाकाहारी लोगों और 311 अमेरिकी शाकाहारी लोगों का अध्ययन किया.

उन्होंने पाया कि 68 प्रतिशत भारतीय लोगों की जीन में परिवर्तन हुआ जबकि अमेरिकियों में यह संख्या 18 प्रतिशत थी.

यह शोध मोलेकूलर बॉयलॉजी एंड इवोल्यूशन के ऑनलाइन संस्करण में प्रकाशित हुआ है.

1000 से भी ज्यादा जीनोम परियोजनाओं के अध्ययन के बाद शोधदल को ठोस सबूत मिले कि शाकाहारी भोजन करने से भारतीय लोगों की पीढ़ी दर पीढ़ी जीन परिवर्तन की प्रक्रिया चलती रहती है. इससे उन्हें दिल की बीमारी के खतरे के साथ ही आंतों में कैंसर का खतरा भी है.

प्रमुख शोधकर्ता काईसिओंग ये का कहना है, “पिछले शोधों और हमारे द्वारा किए गए शोध के विश्लेषण के बाद पक्के तौर पर पता चला है कि भारतीय और अफ्रीकी शाकाहारी लोगों को पेट के कैंसर और हृदय रोग का खतरा ज्यादा है.”

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0

Facebook

Get the Facebook Likebox Slider Pro for WordPress