क्या आप जानते हैं हवाई जहाज के टॉयलेट की गंदगी कहां जाती है?
लंदन. आप भी ये बात कई बार सोचते होंगे कि ट्रेन में टॉयलेट जाने पर उसकी गंदगी ट्रैक पर चली जाती है, तो फिर हवाई जहाज में टॉयलेट इस्तेमाल करने पर उसकी गंदगी कहां जाती होगी. आपके इस सवाल का जवाब हमारे पास है. अगर आप सोचते हैं कि हवाईजहाज में टॉयलेट इस्तेमाल करने पर उसकी गंदगी हवा में या फिर ऊपर से जमीन पर आकर गिरती है तो यह गलत है.
दरअसल सच ये है कि आप जिस जहाज में उड़ रहे होते हैं, उस जहाज में भारी सा 200 गैलन का एक टैंक लगा होता है. इसी टैंक में सारा मल-मूत्र जमा होता रहता है. यूं तो पिछले 30 सालों से ही हवाई जहाजों में वैक्यूम टॉयलेट होते हैं, जो पानी को छानकर एक ओर भेज देता है और ठोस मल को एक तरफ. ये ठोस मल जहाज में नीचे की तरफ लगे 200 लीटर के टैंक में मिल जाता है.
ये 200 लीटर का टैंक हर उड़ान के बाद एयरपोर्ट पर खुलता है और इसे खाली किया जाता है. अब आप सोच रहे होंगे कि यह टैंक कैसे खुलता है, आपको बता दें कि यह टैंक बाहर की तरफ से खुलता है. ये काम स्टेशन पर तैनात कंपनी के कर्मचारी करते हैं.