आखिर क्यों बहुत सी शादीशुदा महिलाएं देती हैं गैर मर्दों को एंट्री!

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0

मैरिड लाइफ में मैच्योर महिलाएं आखिर क्यों अपनी लाइफ में पसंद करती हैं गैर मर्दों का आना और करती हैं पति से चीटिंग…

1- सेक्सुअल रिलेशन में सेटिस्फाई नहीं होना इसका एक बड़ा कारण है कि महिलाएं गैर मर्दों के प्रति आकर्षित होती हैं और उनके साथ रिलेशन बनाने को गलत नहीं मानती. यही कारण है एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर बढ़ते जा रहे हैं. दरअसल इंडियन वाइफ इस बात को अपने पति से खुलकर नहीं कह पाती और दूसरा विकल्प तलाशने लगती हैं.

2- अकेलापन और लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के कारण भी मैरिड वुमन की लाइफ में पति से भी ज्यादा महत्वपूर्ण कई पुरुष हो जाते हैं. चाहे जरूरत के चलते या फिर अकेलापन मिटाने के चलते. ऐसे में इमोश्नल रिलेशन कब फिजिकल रिलेशन में बदल जाता है, उन्हें खुद को पता नहीं चलता और यह उन्हें गिल्टी भी फील नहीं कराता.

3- आपसी अनबन के कारण भी इंडियन कपल रिश्तों में धोखा देते हैं. महिलाएं लगातार ऐसी परिस्थिति झेलते-झेलते पति से चीटिंग कर बैठती हैं और देती हैं अपनी लाइफ में गैर मर्दों को एंट्री.

4- बेमेल शादियां भी इसका बड़ा कारण है. भारत में बेमेल विवाह खूब होते हैं. जबरन बिना राय लिए माता-पिता शादी कर देते हैं, खासतौर पर लड़कियों के साथ ऐसा ज्यादा होता है. ऐसे में वकिंग प्लेस पर किसी से दोस्ती होने पर महिलाओं को लगता है कि वह ही उनका सोलमेट. ऐसे में पति को साइड करने में वे गुरेज नहीं करती.

5- उम्र का गैप होने के कारण भी कपल्स के बीच किसी तीसरे की एंट्री हो जाती है. ऐसे में पति का अफेयर भी किसी अन्य महिला से हो जाता है.

6- पैसे और शोहरत के लिए भी बहुत सी शादीशुदा महिलाएं अपने पति को धोखा देती हैं. हैरत की बात यह है कि वे इसे धोखा नहीं मानतीं. वे इसे गलत भी नहीं मानतीं.

loading...