12 वीं पास छात्र ने कर दिया है ऐसा कमाल, अब इस मिस्ड कॉल से ही हो जाएंगे सारे काम
1
◄ Back
Picture 1 of 6
कहते हैं न प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती. इस बात को सिद्ध किया है बदायूं के एक होनहार युवक सुबूर ने. सुबूर अपनी बनाई हुई डिवाइस से जहां एक ओर अपनी मां को घर के रोजमर्रा के कामों को करने में होने वाली परेशानियो को दूर कर दिया है. इतना ही नहीं यह डिवाइस देश और दुनिया भर की बड़ी बड़ी कम्पनियों और संस्थाओ को भारी परेशानियों से दूर करने का आसान उपाए भी सुझाती है. उसने एक ऐसी डिवाइस का इजाद किया है जिससे आप सिर्फ एक मिस्ड कॉल करके स्टार्ट कर सकते है और दूसरी मिस्ड कॉल करके उस डिवाइस से चलने वाले सारे बिजली के उपकरण बंद भी कर सकते हैं.