12 वीं पास छात्र ने कर दिया है ऐसा कमाल, अब इस मिस्ड कॉल से ही हो जाएंगे सारे काम
2
◄ Back
Next ►
Picture 2 of 6
सुबूर केवल 12वीं पास है, लेकिन उसने देश के युवाओं के सामने इलेक्ट्रिक डिवाइस बनाकर एक मिसाल पेश की है. उसका कहना है कि जब वो सुबह को टहलने जाते थे तो रोड पर जलने वाली स्ट्रीट लाइट दिन में भी जलती रहती थी. वहीं से उनके दिमाग में यह आईडिया आया की इन लाइटों को बंद करने और जलाने के लिए एक डिवाइस होती तो कितना अच्छा रहता. इसी सोच से इस डिवाइस की उत्त्पति हुई. उसने कठिन मेहनत करके उस पूरी डिवाइस को तैयार किया.