कोहली को ‘दोबारा’ पटाने के लिए अनुष्का ने चली ये चाल
2
◄ Back
Picture 2 of 5
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा में चल रही अनबन तो तब ही खत्म होती नजर आ गई थी जब मुंबई में एक रेस्त्रां के बाहर दोनों को साथ देखा गया. दोनों बांद्रा इलाके के एक होटल में डिनर के लिए पहुंचे थे. इस डिनर के बाद दोनों अलग-अलग कारों से सलमान खान के घर पहुंचे. फिर जबरदस्त चर्चा रही कि सलमान ही अनुष्का और विराट में सुलह करवा रहे हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि अनुष्का अपना वक्त फोन पर किसी दूसरे के साथ बिता रही हैं. अगली स्लाइड में पढ़ें. किसने मारी अनुष्का की लाइफ में एंट्री.