कोहली को ‘दोबारा’ पटाने के लिए अनुष्का ने चली ये चाल

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn

5

Picture 5 of 5

इंडिया के सबसे पॉपुलर सेलिब्रिटी कपल में से एक विराट-अनुष्का की लव स्टोरी 2013 में शुरू हुई थी. तब कपल एक शैम्पू ऐड में साथ नजर आया था. इसके बाद मीडिया में ये बात तब सामने आई जब विराट साउथ अफ्रीका टूर से लौटे. मुंबई एयरपोर्ट पर उन्हें रिसीव करने के लिए अनुष्का ने अपनी कार भेजी थी. एयरपोर्ट से विराट सीधे अनुष्का के घर गए थे. लगातार ये कपल अलग-अलग जगह स्पॉट किया गया. बावजूद इसके लगातार ये कपल रिलेशनशिप से इनकार करता रहा. अनुष्का हमेशा ही विराट को अपना अच्छा दोस्त बताती रहीं.

More from azabgazab.in