आधी लोमड़ी और आधी इंसान है ये लड़की!
1
◄ Back
Next ►
Picture 1 of 6
इस दुनिया में भी कभी-कभी ऐसी घटनाएं घटती है कि उन पर विश्वास करना मुश्किल हो जाता है. अब ये ही देखिए ये एक अजीब तरह की लोमड़ी हैं जिसका आधा सिर इंसान का है. क्या आपने इस तरह की लोमड़ी कभी देखी है. लोग इसे देखने के लिए बहुत दूर दूर से आते हैं. और दांतों तले अंगुलियां दबा लेते है. कुछ तो ऐसे होते है कि इतना घूर कर देखते हैं कि लगता है वे असल जिंदगी में ऐसा एक जीव देख रहे हैं या कोई सपना है. कुछ भी इस लोमड़ी को एक बार देखना तो बनता है. इसके इंसानी धड़ में एक अजीब सी कशिश है. आंखों में काजल है....और होंठों पर लाल रंग जो बिल्कुल इंसानी रखते हैं.
loading...