छत्तीसगढ़ का ‘मोगली’ डॉक्टरों के लिए बना अजूबा, जानवरों से है दोस्ती

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn

1

◄ Back
Picture 1 of 6

हाल ही में फिल्म 'जंगल बुक' रिलीज हुई है. 'जंगल बुक' के मुख्‍य किरदार मोगली को लेकर तमाम तरह के किस्से प्रचलित हैं. ये रूडयार्ड किपलिंग की वर्ल्ड फेमस बुक पर बेस्ड है. इसमें एक जंगल में रहने वाले बच्चे की कहानी है, जो जीने के लिए संघर्ष करता है. इस बच्चे को भेड़ियों ने पाला और ये एक पेड़ से उस पेड़ पर आसानी छलांग लगा लेता था. जब 'जंगल बुक' का प्रसारण एक सीरीज में टेलीविजन पर हुआ था, तो ऐसे कई बच्चों के नाम सामने आने लगे थे, जो मोगली की तरह ही पले-बढ़े थे, लेकिन छत्तीसगढ़ में आज भी एक लड़के को 'मोगली' के नाम से जाना जाता है. राजनंदगांव जिले में रहने वाला सुरेंद्र ना केवल छत्तीसगढ़, बल्कि देश के पूरे विज्ञानजगत के लिए एक अजूबा बन गया है.

loading...