गाय ने दिया दो सिर और 4 आंखों वाले बछड़े को जन्म

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0
loading...

उदयपुर के समीपवर्ती प्रतापपुर गांव में एक गाय ने अनोखे बछड़े को जन्म दिया है, जिसके दो सिर और चार आंखें हैं. यह वाकया आस-पास के गांवों में चर्चा का विषय बना हुए है.

दरअसल, प्रतापपुर गांव के पशुपालक अमर सिंह के बाड़े में गाय ने दो मुंह वाले बछड़े को जन्म दिया. उसके दो मुंह होने के चलते प्रवस में भी काफी परेशानी आई, लेकिन समय पर पशु चिकित्सक के पहुंचने पर बच्चे को बचाने में सफलता मिल गई.

आश्चर्य की बात ये है कि बछड़े के दो मुंह और चार आंखे हैं और गर्दन के बाद पुरा शरीर सामान्य पुशओं की तरह ही है. बछड़े दोनों ही मुंह से अपनी मां का दूध पी रहा है, लेकिन दो सिर होने से वह गाय के सामन्य बच्चों की तरह अभी चल फिर नहीं पा रहा है.

बछड़े के जन्म के बाद गांव के लोगों का मानना था कि ये ज्यादा देर तक जीवित नहीं रहेगा, लेकिन दो दिन बीतने के बाद लोगों के मन में अब उसके जिन्दा रहने की उम्मीद जग गई है.

वहीं दो मुंह के इस बछड़े को देखने के लिए बड़ी संख्या में आस पास के गांव के लोग भी पहूंच रहे है. गाय पालने वाले युवक का नाम अमर सिंह है.

loading...