Loading...

अपनाए ये तरीके कर्ज से मिलेगा छुटकारा, होगी पैसों की बारिश

  • Tweet
  • Share

क्या आप भी कर्ज से परेशान हैं. चाहते हुए भी इसकी भरपाई नहीं कर पा रहे. तो घबराइए मत हम आपको बताते हैं आसान तरीका. इन तरीकों को इस्तेमाल करके आप जल्द से जल्द अपने कर्ज की भरपाई कर पाएंगे.


1. हमेशा याद रखें कर्ज की पहली किस्त मंगलवार से देना शुरू करें. ऐसा करने से कर्ज की भरपाई जल्दी हो जाती है.
अपनाए ये तरीके कर्ज से मिलेगा छुटकारा, होगी पैसों की बारिश

2. आपका घर हो या दुकान उसके उत्तर-पूर्व दिशा में कांच को जगह दें ऐसा करने से कर्ज से छुटकारा मिलता है.

3. ध्यान रखें घर के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में टॉयलेट ना बना हुआ हो क्योंकि इससे व्यक्ति पर कर्ज का बोझा बढ़ता है इसलिए, घर में टॉयलेट दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखने से बचना चाहिए.

4.अगर आपके घर या दुकान की सीढ़ियां पश्चिम दिशा की ओर हैं या पश्चिम दिशा की तरफ से नीचे की ओर आती है तो परिवार को कर्ज का सामना करना पड़ता है. इसलिए, घर की सीढ़ियां पश्चिम दिशा की ओर नहीं होना चाहिए.

5. घर या दुकान में पीने का पानी हमेशा उत्तर दिशा में रखें ऐसा करने से कर्ज से घुटकारा मिल जाता है.

6. किचन में कभी भी नीला रंग नहीं करवाना चाहिए. ऐसा करने से घर के सदस्यों पर बुरा असर पड़ता है.

7. घर में हमेशा बड़े आकार का शीशा लगाएं.ध्यान रखें कि उसका फ्रेम का रंग लाल, सिन्दूरी या मैरून ना हो.

8. घर की उत्तर दिशा में भगवान कुबेर और देवी लक्ष्मी की स्थापना करके नियमित उनकी पूजा करें. ऐसा करने से धीरे-धीरे आप कर्ज से मुक्त हो जाएंगे.

loading...

Loading...

More from azabgazab.in