काली हल्दी, काले तिल और काली मिर्च के ये उपाय चमकाते हैं किस्मत
1
बहुत बार ऐसा होता है जब अपनी सारी कोशिशें करने के बाद भी हार जाते हैं और भाग्य हमारा साथ छोड़ देता है। यहां तक कि आप जितना भी पैसा कमाते हैं वो पूरा का पूरा डूब जाता है या आपकी तमाम कोशिशों के बाद भी आपके काम बिगड़ने लगते हैं और आपको हार का सामना करना पड़ता है। ऐसे में कुछ अत्यन्त ही साधारण से उपाय करके आप बड़ी आसानी से सभी मुश्किलों से पीछा छुड़ा सकते हैं तथा अपने सोए भाग्य को जगा सकते हैं। काली हल्दी के उपाय आप सबने पीली हल्दी के बारे में तो सुना ही है परन्तु काली हल्दी भी पाई जाती है। काली हल्दी का प्रयोग ज्योतिष तथा तंत्र-मंत्र में विशेष रूप से किया जाता है। यह अनेकों प्रकार के बुरे टोने-टोटकों को दूर करती हमें दुर्भाग्य से बचाती है। काली हल्दी का प्रयोग बड़ा ही सहज है। इसके लिए केवल आपको घर से निकलने के पहले काली हल्दी का टीका सिर पर लगाना होगा फिर आपके काम में सफलता सुनिश्चित रूप से प्राप्त होती है। आगे पढ़िए ऐसे ही अन्य उपायों के बारे में...