1
◄ Back
Next ►
Picture 1 of 11
बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन और अभिनेत्री कंगना रनौत का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब इस विवाद में एक नया मोड़ आ गया. मामले में हुए नए खुलासे के तहत कुछ ईमेल्स सामने आए हैं जो कंगना ने ऋतिक को भेजे थे. पिछले दिनों ऋतिक ने साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन सेल को बतौर सबूत ये सौंपे थे. ई-मेल के मुताबिक कंगना ने लिखा है कि वो ऋतिक को तब से चाहती हैं जब उन्होंने उनकी तस्वीर एक न्यूजपेपर में देखी थी. अपने ईमेल में कंगना ने यह भी लिखा है कि अगर तुम किसी दिन ऐसा कहोगे कि तुम मुझसे प्यार नहीं करते तो मैं इस दर्दनाक हकीकत से कैसे ऊबर पाउंगी. आपको बता दें कि ऋतिक के वकील दीपेश मेहता ने पिछले दिनों मुंबई पुलिस की साइबर क्राइम डिविजन को 40 एडिशनल ईमेल सबूत के तौर पर सौंपे थे. अगली स्लाइड में पढ़ें कंगना के वो ईमेल जो हुए लीक.
loading...
loading...