हास्य अभिनेता कपिल शर्मा का नया शो ‘द कपिल शर्मा शो’ आज से शुरू हो रहा है. ये शो सोनी एंटरटेंनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होने वाला है. कपिल के इस शो को टीआऱपी में कड़ी टक्कर मिलने वाली है क्योंकि ठीक इसी समय पर और कई इंटरटेनमेंट चैनलों पर अलग-अलग तरह के रिएलिटी शोज का प्रसारण भी होता है. कलर्स चैनल अपने कॉमेडी शो ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ के बजाय फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ का प्रीमियर करने जा रहा है. खबरें ऐसी भी हैं कि ये फिल्म बिना ब्रेक के दिखाई जाएगी. वैसे ऐसा शायद ही पहले कभी हुआ हो कि किसी फिल्म के लिए कलर्स ने अपने कॉमेडी शोज को ड्रॉप किया हो.
बता दें कि इससे पहले कपिल का शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद् कपिल’ कलर्स टीवी पर ही प्रसारित होता था. चैनल और कपिल के बीच कुछ विवाद हुए और इस कॉमेडियन ने ये शो छोड़ दिया और अब नए शो के साथ सोनी टीवी पर नजर आएंगे.
लेकिन आज कलर्स टीवी ठीक उसी समय पर फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ को दिखाएगा. आपको बता दें कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी और सुपरस्टार शाहरूख की फिल्म ‘दिलवाले’ को कड़ी शिकस्त दी थी. ऐसे में ये संभावना है कि कपिल शर्मा के नए शो की टीआरपी पर इसका असर पड़े. लेकिन ये बात भी है कि कपिल की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है और उनके फैंस को उनके नए शो का बेसब्री से इंतजार है ऐसे में देखना ये दिलचस्प है कि टीआऱपी की दौड़ में कौन किससे आगे निकलता है.
इतना ही नहीं, इसी समय पर एंड पर डांस रिएलिटी शो ‘सो यू थिंक यू कैन डांस’ की शुरूआत होगी जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री माधरी दीक्षित, टेरेंस लुइस और बोस्को मार्टिन जज के रूप में दिखेंगे. ज़ीटीवी पर सिंगिंग रिएलिटी सो ‘सारेगामापा’ का प्रसारण 9 बजे ही होता है जिसकी टीआरपी अच्छी है.
कपिल के पहले शो में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान नजर आएंगे. ‘द कपिल शर्मा शो’ में ‘कॉमेडी नाइट्स विद् कपिल’ के किकू शारदा, अली असगर और सुमोना चक्रवर्ती भी शामिल हैं. आज कपिल शर्मा ने फेसबुक अपने फैंस के लिए मैसेज भी भेजा है. कपिल शर्मा इसमें कह रहे हैं कि उम्मीद है कि दर्शक खाना वगैरह खाके 9 बजे उनका शो जरूर देखेंगे. यहां देखिए-