बेहतर सेक्स चाहते हैं तो इन बातों का भी रखें ध्यान
5
Picture 5 of 10
3. सेक्स से जुड़ा सबसे बड़ा सवाल टाइमिंग को लेकर होता है. मतलब कब और कितनी देर तक और कितनी बार सेक्स करना चाहिए? इसलिए एक बात जान लीजिए, इन तीनों में से सिर्फ एक ही सवाल का जवाब सर्वसम्मति से दिया जा सकता है, और वो है सेक्स कब करें. जानकार बताते हैं कि सेक्स तब ही करना चाहिए जब दोनों पार्टनर इसके लिए तैयार हों. देर रात में किया गया सेक्स आनंददायक के बजाय बोझिल लगने लगता है. वहीं कितनी देर तक और कितनी बार सेक्स करना चाहिए इनका जवाब आपकी इच्छा पर निर्भर करता है.
loading...