मिस इंडिया का खिताब जीत, हिट हुईं ये हीरोइनें
2
◄ Back
Next ►
Picture 2 of 10
शुरुआत करें 1970 से तो उस साल जीनत अमान को न सिर्फ मिस इंडिया बल्कि मिस एशिया पैसिफिक का खिताब भी मिला था. जीनत दक्षिण एशिया की पहली ऐसी सुंदरी थीं जिन्होंने ये खिताब जीता था. इसके बाद अगले साल जीनत ने फिल्मों में डेब्यू किया. उन्होंने डॉन, हरे रामा हरे कृष्णा, सत्यम शिवम सुंदरम, यादों की बारात, कुर्बानी जैसी कई हिट फिल्में दीं. उन्हें बॉलीवुड का सेक्स सिंबल भी माना जाता था.