ये शख्स व्हेल के पेट से भी चार दिन बाद निकला जिंदा
यूं तो आपने मौत के मुंह से लौटकर आने की कई कहानियां सुनी होगी लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे व्हेल मछली ने निगल लिया था. इसके बाद उस व्यक्ति ने तीन दिन उस व्हेल के पेट में ही गुजारे और चौथे दिन वो उसके पेट से निकला.
वर्ल्ड न्यूज डेली की रिपोर्ट के मुताबिक, 56 वर्षीय स्पेनिश मछुआरा लुइगी मार्क्वेज़ रोजाना की तरह समुद्र में मछली पकड़ने के लिए गया लेकिन तुफान के चलते उसकी नाव लापता हो गई. कोस्टल गार्ड ने जब सर्च अभियान चलाया तो लुइगी मार्क्वेज़ के बारे में कुछ भी पता नहीं चल सका. इसके घटना के चार दिन बाद अचानक लुइगी मिल गया.
जब लुइगी मार्क्वेज़ से पूछा गया कि वह कैसे बचा तो उसने बताया कि तुफान में उसकी नाव फंस गई थी और इस बीच व्हेल ने उसे अपना शिकार बना लिया था. वह तीन दिनों तक व्हेल के पेट में ही था. उसने बताया कि वो अपनी घड़ी की रोशनी से पता लगाता था कि वो व्हेल के पेट में कहां है.
लुइगी ने बताया कि व्हेल जो छोटी मछलियां खाती थी तो वह उसके पेट में मौजूद उन छोटी मछलियों को खाकर ही गुजारा करता था. उसने वर्ल्ड न्यूज डेली को बताया कि ये जिंदगी के सबसे संघर्ष के दिन मैने जीये. जहां हर जगह सिर्फ अंधेरा था और मैं ठंड से कांप रहा था.
मछुआरे ने बताया कि तीन दिन वो व्हेल के पेट में रहा और चौथे दिन व्हेल ने उसे खुद ही पेट से निकाल दिया.