WATCH: ‘सुल्तान’ का टीजर रिलीज, अखाड़े में उतरे सलमान खान

  • Tweet
  • Share

नई दिल्ली: सुपरस्टार सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सुल्तान’ का टीजर रिलीज हो गया है. इसमें सलमान खान अखाड़े में कुश्ती लड़ते नजर आ रहे हैं. सलमान ने लंगोट पहन रखा है. टीजर में कहा जा रहा है, ‘हरियाणा के शेर, हरियाणा की शान और हरियाणा की जान सुल्तान अली खान…’ यहां देखें-

कल इस फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज हुआ है जिसे देखकर फैंस बहुत उत्साहित थे. ‘सुल्तान’ में सलमान हरियाणा के एक कुश्तीबाज की भूमिका में हैं, फिल्म में अनुष्का शर्मा भी हैं. इस फिल्म को अली अब्बास जफर निर्देशित कर रहे हैं. इससे पहले अली फिल्म ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ से निर्देशित कर चुके हैं. यह फिल्म आठ जुलाई, 2016 को शाहरख खान की फिल्म ‘‘रईस’’ के साथ रिलीज होगी.

loading...
loading...