जब 200 किलो के बॉयफ्रेंड ने किया सेक्‍स, तो…..

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn

1

Picture 1 of 2

लंदन. यूं तो यूरोपीय देशों में गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड के बीच शारीरिक संबंध होना बेहद आम बात है, लेकिन जरा सोचिए अगर कोई भारी-भरकम वजन वाला कोई पुरुष किसी महिला के ऊपर हो तो उस महिला का क्या हाल हो सकता है? दरअसल कुछ इसी तरह के एक वाकिये में एक वर्जिन बॉयफ्रेंड की इस हरकत ने बेचारी गर्लफ्रेंड को मौत के मुंह में झोंक दिया. हालांकि, डॉक्टंरों की मदद से उसे बचा तो लिया गया, लेकिन अब भी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. न्यूयॉर्क पोस्ट की खबर के अनुसार, ग्रेग कैसारोना नाम के इस शख्स का वजन करीब 200 किलोग्राम है. इससे पहले उसने किसी भी लड़की के साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाए थे. पेशे से प्रोजक्ट मैनेजर ग्रेग महज 21 साल का है. वो जेन गेराकारिस को पिछले एक महीने से डेट कर रहा था. जेन उससे एक साल बड़ी है. एक महीने तक अफेयर के बाद दोनों ने तय किया कि अब उन्हें इस रिश्ते को और आगे बढ़ाना चाहिए. लेकिन यह कदम जेन के लिए इतना खतरनाक साबित हो जाएगा, उसने खुद भी नहीं सोचा था.

loading...