जब 200 किलो के बॉयफ्रेंड ने किया सेक्स, तो…..
2
◄ Back
Next ►
Picture 2 of 2
एक बयान में उसने ये स्वीकार भी किया है कि वो जानती थी कि ग्रेग वर्जिन है, इसलिए पहल उसने ही की. 50 किलो की जेन, ग्रेग का वजन संभाल नहीं सकी और उसका सिर दीवार से टकरा गया. इस बात से ग्रेग बुरी तरह डर गया और उसे लगा कि उसने जेन को मार डाला. कुछ सेकंड बाद जब जेन को होश आया तो उसकी सांस में सांस आई. लेकिन वो इस घटना से इतना डर गया था कि उसने जेन को तुरंत अस्पताल ले जाना ही सही समझा. जहां डॉक्टरों ने सिर में चोट लगने की पुष्टि कर दी. हालांकि, इस घटना से दोनों के रिश्ते पर कोई असर नहीं पड़ा और उन्होंने बतौर गर्लफ्रेंड- बॉयफ्रेंड चार साल बिताए और आज अलग होने के बावजूद दोनों अच्छे दोस्त हैं. दिलचस्प बात ये है कि ग्रेग ने अपना आधा वजन घटा लिया है जबकि ग्रेग ने एक नया साथी खोज लिया है
loading...