किसिंग के दौरान कपल्स अकसर करते हैं ये 5 गलतियां
1
◄ Back
Next ►
Picture 1 of 5
कहते हैं अगर इस दुनिया में रहते हुए जन्नत का अहसास करना हो तो मौहब्बत कर लें. इश्क-मौहब्बत कमाल की चीज़ होती है, और इज़हार-ए-मौहब्बत का एक नायाब तरीका है किस करना. बशर्ते इसे सही तरीके से और सही मौके पर किया जाए. अध्ययन भी ये साबित कर चुके हैं कि किसी भी लव अफेयर के भविष्य पर किस करने के तरीके का बेहद खास असर पड़ता है. स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू यॉर्क में हुए एक शोध के अनुसार 59 प्रतिशत पुरुषों और 66 प्रतिशत महिलाओं ने अपने पार्टनर से खराब किस करने की वजह से रिश्ते के शुरुआत दौर में ही ब्रेकअप कर लिया. कहने का मतलब है कि, किस करना किसी लव रिलेशनशिप में बेहद अहम होता है और इसे करते समय कुछ लगतियों से बचना चाहिये, वरना परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. तो चलिये जानें किस करते समय किस तरह की गलतियों से हमें बचना चाहिये.
loading...