शादी के बाद पहली रात
1
◄ Back
Next ►
Picture 1 of 5
सुहागरात यानी शादी की पहली रात, हर नया जोड़ा इसे यादगार लम्हाक बनाना चाहता है. लेकिन जब सुहागरात को लेकर युवा जोड़ों के मन में संकोच और हिचकिचाहट होती है. आप इस रात को सचमुच यादगार बनाना चाहते हैं तो अपने पार्टनर के साथ अच्छां वक्त गुजारिए. शादी की पहली रात को पुरुष सेक्सच के प्रति बेहद चिंतित रहते हैं. वे इस बात को लेकर बेहद फिक्रमंद रहते हैं कि क्या वे अपने साथी को खुश रख पाएंगे या नहीं. उन्हें इस बात का डर रहता है कि कहीं इस रात की कोई गलती उन्हें सारी उम्र के लिए परेशानी में न डाल दे. तो हम आपको बताएं कि किसी भी लम्हेी का पूरा आनंद उठाने के लिए सबसे जरूरी है कि चिंता से दूर रहा जाए.
loading...