बेडरूम में कितने अच्‍छे हैं आप?

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0

2

◄ Back
Picture 2 of 2

इस एप्‍लीकेशन में कई और फीचर्स भी हैं जो आपको बताएंगे कि आपने कितनी बार अपने साथी के साथ सेक्‍स किया और आप कब-कब चरम सीमा पर पहुंचे. यही नहीं इस एप्‍प में एक प्‍वॉइंट सिस्‍टम भी है, जिसकी मदद से आप खुद को चुनौती दे सकते हैं यह साबित करने के लिए आप अपनी सेक्‍स लाइफ के प्रति कितने समर्पित हैं. मसलन अगर आप सुबह-सवेरे सेक्‍स करते हैं तो आपको 10 अंक मिल सकते हैं, जबकि रविवार को आप 20 अंक भी कमा सकते हैं. इस एप्‍प की कीमत 2.99 अमेरिकी डॉलर है.यह एप्‍प वीडियो और ऑडियो रिकॉर्ड नहीं करती है. यही नहीं आप निश्चिंत होकर इस्‍तेमाल कर सकते हैं क्‍योंकि आपके फोन से जानकारी इंटरनेट पर लीक नहीं होगी.

loading...