72वर्षीय महिला बनी पहली बार मां
1
Picture 1 of 2
कहतें हैं संतान का सुख सबसे बडा सुख होता. एक महिला खुद को तब तक सम्पूर्ण नहीं मानती जब तक वह मां नहीं बन जाती. किसी किसी को संतान का देरी से मिलता है. ऐसा ही एक महिला के साथ हुआ. एक 72 वर्षीय महिला ने हाल ही में अपनी पहली संतान को जन्म दिया है. इस महिला का नाम है दलजिंदर कौर. दलजिंदर कौर की उम्र अभी 72 वर्ष है. उनके पति का नाम 79 वर्षीय पति मोहिंदर सिंह गिल है. दलजिंदर की शादी 46 साल पहले मोहिंदर गिल से हुई थी..