72वर्षीय महिला बनी पहली बार मां

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0

2

◄ Back
Picture 2 of 2

शादी के 46 साल बाद इस दंपत्ति को संतान का सुख प्राप्त हुआ है. दलजिंदर की संतान प्राप्ती की इच्छा आईवीएफ टेस्ट ट्यूब तकनीक से संभव हो सकी. दलजिंदर और मोहिंदर 2013 से अमृतसर से हिसार इस ट्रीटमेंट के लिए आ-जा रहे थे. दो बार आईवीएफ साइकल नाकाम रहने के बाद भी दोनों ने हिम्मत नहीं हारी. आखिरकार बीते वर्ष जुलाई में दलजिंदर को कंसीव करने में कामयाबी मिली. हिसार में नेशनल फर्टिलिटी एंड टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर के डॉ अनुराग बिश्नोई से दलजिंदर पहली बार 2013 में मिली थीं. ज्ञातव्य है कि इस सेंटर पर ये दूसरा मामला है जिसमें 70 वर्ष से ऊपर की महिला की संतान की इच्छा पूरी हुई है

loading...