..आइसक्रीम के दीवानें हैं ‘बाहुबली’
मुंबई: ‘बाहुबली : द बिगनिंग’ की लोकप्रियता इतनी फैली है कि दर्शक इसके मुख्य किरदार बाहुबली यानी प्रभास के हर कदम पर नजर बनाए हुए हैं. वर्तमान में इस फिल्म के सीक्वल ‘बाहुबली : द कॉनक्ल्यूजन’ के लिए प्रभास काफी पसीना बहा रहे हैं. उन्होंने चार माह तक जी-तोड़ मेहनत की और पूर्ण रूप से अपने ‘डाइट चार्ट’ का पालन कर रहे हैं.
इसके लिए प्रभास को जंक फूड, मीठा और आइसक्रीम खाना सख्त मना है, लेकिन अगर बात आइसक्रीम की हो, तो अभिनेता को रोकना मुश्किल है.
प्रभास से जुड़े सूत्रों ने बताया कि अभिनेता को आइसक्रीम बेहद पसंद है और उनका पसंदीदा फ्लेवर ‘फ्रूट एक्सॉटिका’ है, जिसे वह सख्त हिदायत के बावजूद भी कभी-कभार खा ही लेते हैं. बाहुबली मनमौजी हैं और इसलिए इस बात पर फिल्म के निर्देशक एस. राजामौली भी नाराज नहीं होते.