दिल के लिए फायदेमंद रेडवाइन

◄ Back
Next ►
Picture 1 of 2
रेड वाइन अंगूर का बना होता है और इसमें एचडीएल (अच्छा कोलेस्ट्रॉल) पाया जाता है, जो मृत्यु दर और तनाव को कम करने का एक तरह का प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट रेसवेरेट्रॉल होता है. कई हृदय रोग तभी होते हैं जब हृदय तक जाने वाली धमनियों को वसा और बुरा कोलेस्ट्रॉ ल मिल कर उसके रक्त प्रवाह को ब्लॉक कर देते हैं. लेकिन रेड वाइन जो प्राक्रृतिक रूप से बनाया जाता है वह आपके दिल की इस रोग से रक्षा करता है.यह रक्त वाहिकाओं को साफ करने और शरीर में वसा जमने की वजह से होने वाले नुकसान को रोकने में लाभदायक होता है. रेड वाइन में मौजूद तत्त्वश रक्त के थक्के रोकने में काफी मदद करते हैं.अध्य यनकर्ताओं ने पाया है कि बीयर, स्पीइरिट और शराब तीनों ही स्वास्थ्य के लिए लाभदायक हैं, लेकिन दूसरे के मुकाबले शराब भारी लाभ पहुंचाती है.
Loading...
READ दुनिया के अजीबो गरीब Beauty Treatment