क्रूरता के मामले में हिटलर का बाप था ये शख्स

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0

दुनिया में फासीवाद की शुरुआत की थी मुसोलिनी ने

◄ Back
Picture 2 of 14

बेनितो मुसोलिनी इटली का एक राजनेता था, या कहें की तानाशाह था. जिसने राष्ट्रीय फैसिस्ट पार्टी का नेतृत्व किया. वह फासीवाद के दर्शन की नींव रखने वालों में से प्रमुख व्यक्ति था. उसने दूसरे विश्वयुद्ध में एक्सिस समूह में मिलकर युद्ध किया. वे हिटलर के करीबी माने जाते थे. इनका जीवन अवसरवाद, आवारापन और प्रतिभा के मेलजोल से बना कहा गया है. मुसोलिनी का जन्म 1883 की 29 जुलाई को इटली के प्रिदाप्यो गांव में हुआ था. अठारह वर्ष की अवस्था में वे एक स्कूल में टीचर बने. 19 साल की उम्र में गरिबी की वजह से बेनितो भागकर स्विटजरलैंड चले गए. वहां वे मजदूरी करते और साथ ही रात को समाजवादियों से मिलते-जुलते और समाजवाद का अध्ययन करते.

loading...